Featured News
Sports
Health
इंदौर में नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन प्रैक्टिकल पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी का आयोजन
इंदौर, 1 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आज नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन प्रैक्टिकल पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी (NTPPO) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन MGM मेडिकल कॉलेज ने भारतीय पीडियाट्रिक अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ओंकोलॉजी (PHO) चैप्टर और CanKids-KidsCan के सहयोग से किया। कार्यक्रम में देशभर से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. अमिता महाजन, सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी और ओंकोलॉजी, डॉ. मानस कालरा (मानद सचिव, IAP PHO चैप्टर), डॉ. नरेंद्र चौधरी, डॉ. शिवानी पटेल, डॉ. स्वाती जैन, डॉ. निधि शर्मा और डॉ. यश तलेरा उपस्थित रहे। इन विशेषज्ञों ने बच्चों में कैंसर से संबंधित जानकारी और इसके प्रबंधन पर चर्चा की।
कार्यक्रम का उद्घाटन MGM मेडिकल कॉलेज के नव-निर्वाचित डीन डॉ. अशोक यादव, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, इंदौर IAP की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका जैन और सचिव डॉ. सौरभ पिपरासानिया द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. यादव ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी में निरंतर शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद CanKids-KidsCan इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. सचिन तावरे ने संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के वर्कशॉप सत्रों में पेट की गांठों, ब्रेन ट्यूमर्स, रक्त संचार प्रोटोकॉल, कीमोथेरेपी सावधानियों और व्यावहारिक प्रक्रियाओं जैसे बोन मैरो आस्पिरेशन, बायोप्सी, और सेंट्रल वेनस एक्सेस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रीति मलपानी (पीडियाट्रिक विभाग की प्रोफेसर और एचओडी), डॉ. प्राची चौधरी और डॉ. अक्षय काम्बले थे। आयोजन में CanKids-KidsCan टीम के सदस्यों – श्रीपाल, शिवेंद्र, चेतना, और राज्य समन्वयक पहल दास मोंगरे का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन ने पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के साथ-साथ कैंसर से पीड़ित बच्चों की देखभाल और उपचार में सुधार के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया।
World
मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण पर 41वां यूरेशियन समूह पूर्ण बैठक इंदौर में सम्पन्न
संयुक्त अरब अमीरात को EAG पर्यवेक्षक का दर्जा दिया गया।
2025 में 42वीं पूर्ण बैठक मास्को में 26-30 मई को आयोजित होगी।
इंदौर,29 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: 28-29 नवंबर को, भारत के मध्य प्रदेश के इंदौर में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण पर 41वीं यूरेशियन समूह (EAG) की पूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रूस की Rosfinmonitoring के निदेशक यूरी चिकनचिन ने की। बैठक में EAG सदस्य देशों, FATF सचिवालय, FATF-शैली क्षेत्रीय निकायों (MENAFATF, APG, ESAAMLG), और अन्य पर्यवेक्षक एवं विशेष आमंत्रित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें आर्मेनिया, ईरान, अमेरिका, जापान, CIS ATC, IMF, SCO, UAE, सऊदी अरब, श्रीलंका आदि से प्रतिनिधि शामिल थे। इस बैठक ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत की भूमिका को मजबूती प्रदान की।
भारत की म्युचुअल इवैलुएशन रिपोर्ट की स्वीकृति
बैठक में भारत की FATF के साथ संयुक्त म्युचुअल इवैलुएशन रिपोर्ट की समीक्षा की गई और इसे स्वीकृत किया गया। रिपोर्ट में भारत को FATF आवश्यकताओं के अनुपालन में उच्च स्तर का तकनीकी प्रदर्शन करने वाला बताया गया। आतंकवाद वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग (ML/TF) के जोखिमों की समझ, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, वित्तीय खुफिया उपयोग, और अपराधियों से संपत्ति छीनने के प्रयासों में भारत की सराहना की गई। EAG ने भारत को ‘रेगुलर फॉलो-अप’ श्रेणी में रखा, जो कि म्युचुअल इवैलुएशन में सर्वोत्तम परिणाम है।
अन्य चर्चाएं और अवलोकन
ताजिकिस्तान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा और स्वीकृति दी गई।
2024 में सदस्य देशों में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण से जुड़े नए जोखिमों की समीक्षा की गई। इसमें क्रिप्टोकरेंसी और प्रॉक्सी व्यक्तियों के माध्यम से लेन-देन जैसे जटिल तरीकों पर चर्चा हुई।
रूस ने अपने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और वित्तीय निगरानी परियोजनाओं पर अद्यतन जानकारी दी।
प्रतियोगिताएं और पुरस्कार
अंतर-एजेंसी सहयोग पर आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में रूस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बेलारूस और चीन को उपविजेता घोषित किया गया।
AML/CTF के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ वित्तीय विश्लेषण के लिए कजाकिस्तान के प्रतिनिधि को पुरस्कृत किया गया। तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।