आन्ध्र प्रदेश की युवती का शव इंदौर के होटल में मिला

युवती फंदे से लटकी मिली

इंदौर  

मध्य प्रदेश के इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम न 54 स्थित एक होटल में एक युवती का शव फंदे पर लटका मिला है। युवती आंध्र प्रदेश की बताई जा रही है। वह हैदराबाद की एक कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत बताई जा रही है। मृतका का नाम नल्ला पूजा (24) पुत्री एन गोपी कृष्णा है।

थाना प्रभारी ने बताया पूजा पहले इंदौर में जॉब करती थी, उसकी रविवार सुबह इंदौर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट थी। वह यहाँ अपने दोस्तों से मिलने आई थी। लेकिन इसके पहले उसका शव होटल की खिड़की की ग्रिड से लटका मिला। उसकी मौत का खुलासा तब हुआ जब वह अपनी सहेली का फोन नहीं उठा रही थी। जिस पर सहेली होटल पहुंची। कमरे का गेट बंद होने पर होटल स्टाफ ने गेट तोड़ा । पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।