आस्ट्रेलियाई नागरिक की देह का इंदौर पुलिस- प्रशासन ने कराया विधि विधान से अंतिम संस्कार

आस्ट्रेलियाई नागरिक की देह का इंदौर पुलिस- प्रशासन ने कराया विधि विधान से अंतिम संस्कार

अस्थि संचय कर भेजेंगे आस्ट्रेलिया

इंदौर
[email protected]

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पुलिस और प्रशासन ने एक आस्ट्रेलियाई नागरिक का अंतिम संस्कार करवाकर सामाजिक सरोकार का उदाहरण पेश किया है। दरअसल आस्ट्रेलिया के 54 वर्षीय नागरिक बेली ग्रेबिन एंड्रयू का शव 2 अप्रैल को इंदौर की एक होटल में पाया गया था। पुलिस जांच में उनकी अचानक हुई मौत दिल की धड़कन रुकना आया। इंदौर पुलिस ने आस्ट्रेलिया में निवासरत बेली के बेटे से संपर्क किया तो परिजनों ने इंदौर आने में अपनी असमर्थता जाहिर की और इंदौर पुलिस से बेली का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया साथ ही बेली की राख़ को आस्ट्रेलिया भेजे जाने का अनुरोध किया। जिस पर इंदौर पुलिस, जिला प्रशासन और इंदौर नगर निगम ने संयुक्त प्रयास करते हुए भामोरी मुक्तिधाम पर बेली का अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान भारत में तैनात आस्ट्रेलिया के राजदूत भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

मुक्तिधाम के सुपरवाइजर संजय घारु ने बताया कि आज अंतिम संस्कार किया गया है। अब इनका अस्थि संचय कल किया जाएगा और इंदौर पुलिस को सौंप जाएगा जिसके बाद दूतावास के माध्यम से आस्ट्रेलिया भेजने की व्यवस्था कारवाई जाएगी।
वीडियो देखने हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें https://www.facebook.com/100063804135297/videos/25358116740500015

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।