इंदौर के रनर कार्तिक जोशी ने शुरू की दौड़, 1008 किमी दौड़ कर 14 दिन में पहुंचेंगे अयोध्या 

इंदौर

22 जनवरी का इंतजार पूरे देश भर को है। इस दिन अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे। कुछ लोग बस ट्रेन और हवाई जहाज से अयोध्या पहुंचेंगे तो कुछ पैदल चलकर अयोध्या के लिए निकल चुके हैं। इसी कड़ी में इंदौर के कार्तिक जोशी ने आज शहर के रणजीत हनुमान मंदिर से दौड़ की शुरुआत की।
कार्तिक ने बताया कि वे 14 दिन दौड़ के बाद 1008 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए।

 कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब लगातार इंदौर को स्वास्थ्य में नंबर वन बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और देखने में आ रहा है कि जिस तरह से लगातार शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं मैराथन हो रही है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रयास यही है कि सभी स्वस्थ रहे कहीं कोई भी बीमार ना हो। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल को वह टाल गए।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।