ओवेसी पार्टी के जिलाबदर प्रत्याशी को हाईकोर्ट ने चुनाव तक इंदौर में रहने की दी राहत

खरगोन दंगे के आरोपित यासिर इब्राहिम को जिला कलेक्टर ने किया था जिलबदर

इंदौर, 7  नवंबर 2023

[email protected]

इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक पद के प्रत्याशी हेतु ओवेसी पार्टी ने यासिर इब्राहिम को टिकट दिया है। खरगोन निवासी इब्राहिम रामनवमी पर हुए खरगोन दंगों के आरोपित हैं। उन्हें बीती 13 मार्च को जिला कलेक्टर द्वारा जिला बदर किया गया है। इब्राहिम के अधिवक्ता जील शर्मा ने बताया कि जिसकी रिट पिटीशन 13 अक्टूबर को हाई कोर्ट द्वारा खारिज की गई। इसी बीच इब्राहिम को एआईएमआईएम द्वारा इंदौर विधान सभा 1 से टिकट दिया गया है।  एक याचिका के माध्यम से इंदौर हाई कोर्ट ने इब्राहिम को इंदौर में रहकर प्रचार-प्रसार की अनुमति मांगी गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए इंदौर हाई कोर्ट ने इब्राहिम को 17 नवंबर तक इंदौर में रहने की अनुमति दी है। इब्राहिम को हर सुबह 8:00 बजे संबंधित पुलिस थाने में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।