मप्र में करीब चार प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाता हुए कम
भोपाल
देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश में महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या घट गई है। चुनाव आयोग ने इसे चिंता का विषय बताया है। आयोग थर्ड जेंडर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लगातार प्रयास कर रहा है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में करीब नौ महीने पहले जनवरी माह में एक हजार 432 थर्ड जेंडर मतदाता थे, लेकिन अक्टूबर में 59 थर्ड जेंडर मतदाता घट गए और इनकी संख्या एक हजार 373 रह गई। साफ है कि बीते नौ महीने में चार प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाता कम हो गए हैं। हालांकि अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में थर्ड जेंडर की संख्या करीब 30 हजार हैं, लेकिन वे थर्ड जेंडर की पहचान के साथ मतदाता सूची में शामिल नहीं होना चाहते हैं।