लापरवाही और उदासीनता बरतने पर की जायेगी सख्त कार्यवाही

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने ली समीक्षा बैठक

इंदौर 27 जनवरी 2024

  जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य त्वरित गति से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 इंदौर जनसंपर्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां रेसीडेंसी में संपन्न हुई एक बैठक में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क संबंधी निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य स्वीकृत हो गए हैं उनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाए। जो निर्माण कार्य प्रगति पर है उनका निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में देरी और गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 बैठक में बताया गया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 25 करोड़ 40 लाख रूपये लागत की 27 किलोमीटर लंबाई के मार्ग निर्माण चल रहे हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 17 करोड़ 66 लाख रूपये लागत से चार ब्रिज बनाये जा रहे हैं। यूपीजी योजना के अंतर्गत 7 करोड़ रूपये लागत से चार सड़कों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। मंडी निधि से दो करोड़ 68 लाख रूपये लागत से कटक नदी में तराना देवली मार्ग पर पुल निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह 126 किलोमीटर लंबाई के मार्ग संधारण की कार्यवाही भी की जा रही है। बैठक में बताया गया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों संबंधी 609 करोड़ रूपये के कार्य प्रस्तावित हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 87 करोड़ रूपये लागत के 125 किलोमीटर लंबाई के मार्ग निर्माण प्रगति पर हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।