Single window established for giving permission for election rally, sabha,meetingSingle window established for giving permission for election rally, sabha,meeting

सभा, रैली, आयोजनों की अनुमति लेने सिंगल विंडो स्थापित, 24 घंटे रहेगी चालू

इंदौर

10 अक्टूबर 2023

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इंदौर जनसम्पर्क से जारी जानकारी के अनुसार अभ्यर्थीराजनैतिक दलोंजनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनोंवाहनों के उपयोगसभारैलीआदि आयोजन की अनुमतियां/अनापत्तियां देने के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। यह सिंगल विंडो इंदौर कलेक्टर कार्यालय के राजस्व सहायता केन्द्र भू-तल प्रशासकीय संकूल में शुरू की गई है। यह एकल खिड़की 24X7 चालू रहेगी। इसका नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान को नियुक्त किया गया है।

तीन शिफ्ट में होगा काम , एक टीम में 4-4 लोग होंगे।

दल-शिफ्ट- टास्क मैनेजर नियुक्त

दल ‘अ’-  पहली शिफ्ट- सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक -दीप्ति रात्रे

 दल “ब”- दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे- सिप्रियन परेरा

दल “स”- रात्रि 11 बजे से प्रात: 8 बजे तक – जगजीत सिंह

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।