जिला स्तरीय विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न

इंदौर 27 जनवरी, 2024

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद की गई सूर्योदय योजना की घोषणा के बाद देश की सबसे स्वच्छ सिटी इंदौर को सोलर सिटी बनाने की कवायद तेज हो चली है। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले दो महीनों में 25 हजार सोलर पैनल इंदौर में लगाए जाएँगे। ये सोलर पैनल घरों, बहुमंजिला इमारतों, व्यावसायिक/ औध्योगिक संस्थानों, शासकीय भवनों आदि में लगाए जाएंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये। इंदौर को सोलर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अव्वल बनाया जाये।

बैठक में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिये जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम एवं सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना, सुगम्य भारत योजना आदि के तहत किये गये कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में इंदौर को सोलर सिटी और सोलर डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित करने के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा हुई। इस अवसर पर बताया गया कि अभी तक 5 हजार 937 भवनों पर सोलर पेनल लग चुके हैं। इनसे लगभग 41 मेगावाट बिजली मिल रही है। बताया गया कि जिले में अगले दो महीने में 25 हजार भवनों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे लगभग 75 मेगावाट बिजली मिलेगी। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी शासकीय भवनों पर अनिवार्य रूप से सोलर पेनल लगाने की कार्यवाही करें।

स्कूलों, आंगनवाड़ी भवनों, हॉस्टल में विशेष रूप से सोलर पैनल लगाए जाएँ

 बैठक में जल संसाधन मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी ने निर्देश दिये कि सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी भवनों, हॉस्टल आदि पर इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जाये। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर को सोलर सिटी बनाये जाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान सांसद लालवानी ने कहा कि इस योजना में चयनित गुलावट को लोटस वेली और प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये किये जा रहे कार्यो को गति प्रदान की जाये।

50 गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के लिए किया गया

 बैठक में बताया कि जिले के ऐसे गांव जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जाति वर्ग की है उनका चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के लिये किया गया है। ऐसे गांवों की संख्या 50 से अधिक है। निर्देश दिये गये कि इन गांवों में विकास संबंधी कार्ययोजना बनाने के लिये संबंधित सरपंचों और अधिकारियों की बैठक पृथक से आयोजित की जाये। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की भी समीक्षा की गई।