इंदौर में सुबह 11 बजे तक 23.54 प्रतिशत हुआ मतदानइंदौर में सुबह 11 बजे तक 23.54 प्रतिशत हुआ मतदान

इंदौर विधान सभा चुनाव अपडेट

इंदौर में दोपहर 1 बजे तक 39.43 प्रतिशत हुई वोटिंग  

इंदौर में सुबह 11 बजे तक 23.54 प्रतिशत हुआ मतदान

सुबह 9 बजे तक 6.52 प्रतिशत हुआ मतदान

इंदौर की 9 विधान सभा सीटों पर 27 लाख मतदाता डालेंगे वोट

इंदौर

इंदौर कुल विधान सभा सीट – 9

मतदान केंद्र- 2561

संवेदनशील केंद्र- 583

कुल उम्मीदवार- 92

सबसे ज्यादा उम्मीदवार – विस 5 में 16 प्रत्याशी

कुल मतदाता- 27,55,433

पुरुष- 1392,509

महिला- 1362818

थर्ड जेंडर- 106

सबसे ज्यादा मतदाता वाली सीट – इंदौर 5-41,2038

सबसे कम मतदाता वाली सीट- इंदौर 3- 187161

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।