इंदौर क्राइम ब्रांच इंदौर ने 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक को किया गिरफ्तार  

इंदौर

10 अक्टूबर 2023

मप्र के इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख रु कीमत आंकी जा रही है।

इंदौर पुलिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि संदिग्ध पुरुष मित्र बंधु नगर , श्री राम मंदिर पर ब्राउन शुगर के टिकट बेचने के लिए आ रहा हैं । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कनाडिया की कार्यवाही में संदिग्ध को दोपहिया वाहन के साथ घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम लखन उर्फ लक्की होलकर निवासी मित्र बंधु नगर इंदौर बताया ।  आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 12 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी से ब्राउन शुगर के साथ मोबाइल और दो पहिया वाहन भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।