इंदौर जिले में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

इंदौर 26 अक्टूबर, 2023

            इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। जिले में गुरुवार को 16 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये। जिले के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-3 और इंदौर-5 के लिये तीन-तीन, डॉ. अम्बेडकर नगर महू और राऊ के लिये दो-दो तथा इंदौर-एक, इंदौर-दो तथा सांवेर के लिये एक-एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन जमा किये गये।

            जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये उनमें

देपालपुर-

चेतन बैरागी (निर्दलीय), इल्यास अली (निर्दलीय) एवं पंकज नेगी (निर्दलीय), 

इंदौर-1 –

राकेश भारद्वाज (निर्दलीय)

इंदौर-2 

चिंतामण (चिंटू) चौकसे (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 

 इंदौर-3 –

 दीपक जोशी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 

नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी) तथा

अखिलेश शाह (निर्दलीय), 

इंदौर-5 –

 सत्यनारायण रामेश्वर पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 

पूनम खंडेलवाल (निर्दलीय)

विनोद त्यागी (आम आदमी पार्टी),

 डॉ. अम्बेडकर नगर महू –

 रामकिशोर शुक्ला (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

उषा ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी),

 राऊ –

महादेव वर्मा (भारतीय जनता पार्टी)

जितेन्द्र (जीतू) पटवारी (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

सांवेर –

बाबूलाल चौहान (निर्दलीय)

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।