भारत सरकार ने किया आदेश जारी

इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर प्रतिनियुक्ति पर गए, बीएसएफ आईजी बने

इंदौर  

इंदौर के दूसरे पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। उन्हें बीएएसएफ में आईजी  बनाया गया है। भारत सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। मप्र में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद मकरंद देउस्कर को राजधानी भोपाल का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। 10 माह पहले ही उन्हें इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजा गया था।  वे 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

देउस्कर ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का प्रस्ताव सरकार को दिया था। देउस्कर के जाने से इंदौर में पुलिस कमिश्नर की पोस्ट रिक्त हो गई है।

दरअसल प्रतिनियुक्ति वह प्रक्रिया है जिसमें शासकीय व्यक्ति को उसके मूल विभाग से अन्य किसी विभाग में समान पद या उच्च पद पर सीमित अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है। यह अवधि अधिकतम 7 साल होती है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।