इंदौर पुलिस ने 2023 में 152 प्रकरणों में 260 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाहीइंदौर पुलिस ने 2023 में 152 प्रकरणों में 260 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही

2023 में 152 प्रकरणों में 260 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही

इंदौर

इंदौर पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत् बीते साल 2023 में 152 प्रकरणों में 260 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की है। जबकि इसके पूर्व 2022 में 97 प्रकरणों में 152 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी। इंदौर पुलिस ने बीते सालों के आंकड़े जारी कर बताया कि अवैध मादक पदार्थ के तस्करों और इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ जारी है।

ब्राउन शुगर की बढ़ी तस्करी

इंदौर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि युवाओं में बढ़ते ब्राउन शुगर के प्रचलन को रोकने लिए वर्ष 2022 में 48 प्रकरण अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) तस्करी के पंजीबद्ध कर 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 93 प्रकरण में 173 आरोपी जो कि पिछले वर्ष में गिरफ्तार आरोपियों की तुलना में लगभग दुगने है, को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।

इसके अतिरिक्त 18 आदतन ड्रग तस्कर आरोपियों के विरुद्ध पीट NDPS के तहत् कार्यवाही की गई। 350 ड्रग पेडलरों का थाने पर विस्तृत डोजियर भराए गए।  इंदौर पुलिस के द्वारा करीब 250 pub, club & bars आदि की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोका जा सके।

पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संबध में कोई भी जानकारी हो तो उसे इंदौर पुलिस की “नार्को हेल्पलाइन” नं. 704910-8283 पर दें। आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रहेगी।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।