इंदौर में दोहरा हत्याकांड : पूर्व बैंक प्रबंधक और उनकी बहन की हत्या
इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर और उनकी बहन की हत्या (Indore double murder) का मामला सामने आया है। दोनों मृतकों का शव उन्हीं के घर के भीतर से मिला है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि शव लगभग दो दिन पुराने हैं। जब पड़ोसियों को मृतकों की रोजमर्रा की गतिविधियां दिखाई नहीं दी और साथ ही उनके घर से बदबू आने लगी तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर की है। मृतक भाई-बहन की हत्या का प्रारंभिक शक उन्हीं के मानसिक रोगी बेटे पर है। मामले की जांच कर रही पुलिस को फ़िलहाल घटनास्थल से लापता बेटे की तलाश है। बेटा घटनाक्रम सामने आने से पहले से ही लापता है। पड़ोसियों की माने तो आए दिन बुजुर्ग पिता और लगभग 43 वर्षीय बेटे के बीच अनबन सामने आती रही है।
छानबीन जारी – पुलिस
”मृतक की पहचान किशोर धमांदे (78) और उनकी बहन रमा (53) के रूप में सामने आई है। दोनों का शव उनके नौलखा चौराहे स्थित आईडीए बिल्डिंग के फ्लैट से मिला है। दोनों मृतक के शरीर पर दिखाई दे रही चोट से स्पष्ट है कि इनकी हत्या की गई है। फ़िलहाल पुलिस को वारदात में मृतक किशोर के पुत्र पुलकित पर शक है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।”
रामस्नेही
डीसीपी, इंदौर पुलिस