इंदौर स्टेशन का नाम देवी अहिल्याबाई और लक्ष्मीबाई स्टेशन का वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर किया जाये- वर्मा
इंदौर
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पश्चिम रेलवे मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने आज इन्दौर रेलवे स्टेशन का नाम देवी अहिल्याबाई नगर करने के लिये इन्दौर के सांसद एवं महापौर को मांग – पत्र दिया है। वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होने इन्दौर रेलवे स्टेशन का नाम देवी अहिल्याबाई नगर करने एवं इन्दौर के समीप लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के नाम से आदर एवं सम्मानजनक शब्द जोड़कर वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर किया जाये।
वर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने मुम्बई रेलवे स्टेशन का छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी किया है। इंदौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं 5 व 6 को पार्क रोड घोषित कर टिकट बुकिंग किया जाये, जिससे यात्रियों को असमंजस की स्थिति ना रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मध्यप्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजने के आदेश दिये हैं। इस अवसर पर साबिर हाशमी, नरेश तिजारे, घनश्याम व्यास, एवं महेंद्र देशमुख भी साथ थे।