ईडी ने 151 करोड़ से अधिक की चल- संपत्ति कुर्क की

मप्र के धार में हुए एक भूमि घोटाले से जुड़ा है मामला

इंदौर

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) की एक और बड़ी कार्यवाही सामने आई है। ईडी ने 29 जनवरी को धार भूमि घोटाले में सुधीर रत्नाकर, पीटर दास समेत अन्य लोगों की 151 करोड़ से अधिक चल-अचल संपत्ति अटैच की है। इसकी जानकारी ईडी ने अपने ओफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर देते हुए लिखा, ‘ ईडी ने दिनांक 29 जनवरी 2024 को भूमि घोटाला धार, मध्य प्रदेश के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियों और 02 चल संपत्तियों (सावधि जमा) के रूप में लगभग 8.53 करोड़ रुपये (जिसका वर्तमान बाजार मूल्य अनुमानतः रुपये 151 करोड़ से अधिक है) की चल/अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।“