कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक पूजन-अर्चन के साथ किया तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का आरंभ

कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक पूजन-अर्चन के साथ किया तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का आरंभ

भगवान खजराना गणेश मूर्ति का स्वर्ण आभूषणों से किया गया विशेष श्रृंगार

इंदौर, 29 जनवरी, 2024

            कलेक्टर आशीष सिंह ने आज सोमवार श्री खजराना गणेश मंदिर में तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सपत्नीक पूजन किया। इस मौके पर भगवान गणेश जी को तिल गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया। भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों से फूल बंगला के साथ सजाया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मौके पर  सपत्नीक ध्वजा पूजन करने के साथ ही तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मिले की भी शुरुआत की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पं. मोहन भट्ट, पं.अशोक भट्ट, पं.जयदेव भट्ट, पं. धर्मेद्र भट्ट, पं. सतपाल भट्ट, पं. पुनीत भट्ट ने पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच, गोकुल पाटीदार पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार,  दिनेश सोनगरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।