गठिया रोग जागरूकता कार्यक्रम 21 अक्टूबर को

इंदौर

newso2.com@gmail.com 

विश्व गठिया रोग दिवस के उपलक्ष् पर 21 अक्टूबर शनिवार को गठिया रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में गठिया रोग से संबंधित विषयों पर एक्सपर्ट चर्चा करेंगे और रोजाना की दिनचर्या में आने वाली तकलीफों का उपाय बताएंगे। यह आयोजन होटल अमरविलास में शाम 4 से 6 बजे आयोजित किया गया है जो सभी के लिए निशुल्क है। आयोजक रुमेटोलॉजिस्ट डॉ.अक्षत पांडे ने बताया कार्यक्रम में आहार विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ,दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ खास तौर पर उपस्थित होंगे जो गठिया के साथ होने वाले अन्य तकलीफों कैसे आसन किया जाए इस बात की जानकारी देंगे।

जीवन को आसान बनाने की कोशिश

एक विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. पांडे ने बताया गठिया की बीमारी जितनी शारीरिक है उतनी मानसिक और सामाजिक भी ऐसे आयोजन के माध्यम से हम मरीजों के रोजमर्या के जीवन को आसान बनाने की कोशिश करना चाहते हैं। गठिया रोग के नये इलाज एवं आधुनिक दवाइयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।  साथ ही आखिरी  सेशन में मरीज़ सभी विशेषज्ञों से सवाल जवाब भी कर सकेंगे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।