इंदौर, 26 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली, डॉ. अंबेडकर नगर (महू) पहुंचे। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए सबसे बड़ा त्योहार है। बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान से ही हमारा गणतंत्र पूरी दुनिया में जाना और पहचाना गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “आज के दिन बाबा साहेब की जन्मस्थली पर आकर उन्हें प्रणाम करना सौभाग्य की बात है। यह स्थान पंच तीर्थों में से एक प्रमुख तीर्थ है। यहां आना तीर्थ यात्रा के समान है।” इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।


कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

इंदौर, 26 जनवरी 2025 :कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर गौरव बेनल, श्रीमती ज्योति शर्मा, रोशन राय सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


संभागायुक्त कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह

इंदौर, 26 जनवरी 2025 :गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।