चलती कार में महिला पुलिस अधिकारी को आया कार्डिएक अरेस्ट, आज इंदौर में अंतिम संस्कारचलती कार में महिला पुलिस अधिकारी को आया कार्डिएक अरेस्ट, आज इंदौर में अंतिम संस्कार

चलती कार में महिला पुलिस अधिकारी को आया कार्डिएक अरेस्ट, आज इंदौर में अंतिम संस्कार

इंदौर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ #AIG (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) प्रतिभा त्रिपाठी की सोमवार को देहांत हो गया। युवा महिला अधिकारी मेडिकल चेकअप कराकर इंदौर से भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास कार्डियक अरेस्ट हुआ। प्रतिभा भोपाल में महिला सेल में पदस्थ थीं। उनके पति शिशिर पंडित, उनका 3 साल का बेटा और सास कार में साथ में थे। कार में महिला अधिकारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी मौत घोषित की। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार इंदौर में होगा। प्रतिभा स्टेट पुलिस सर्विस के वर्ष 2008 बैच की अधिकारी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोरोना हुआ था, उसके बाद से ही उन्हें हार्ट और किडनी की समस्या शुरू हुई थी, जिसका वे रेगुलर चेक अप कराती थीं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।