टायर फटने से एक्सीडेंट हुआ, सीटबेल्ट लगाने से जान बची
इंदौर, 11 अप्रैल 2024
मध्य प्रदेश के इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल के पास आज दोपहर 2:45 बजे सड़क दुर्घटना हुई जिसमें टायर फटने से लोडिंग पलट गया । इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गेहूं के कट्टे से भरे ट्रक का ड्राईवर और कंडक्टर सीट बेल्ट के कारण सुरक्षित बच गए । दोनों को आराम से सीट बेल्ट हटा कर बाहर निकाला और सुरक्षित जगह बैठाया । जिसमें ट्रैफिक वार्डन जयेश कटारिया और करण कपूर ने उनकी मदद की और ट्रेफिक को सुचारू रूप से चलाया ।
watch video https://www.facebook.com/watch?v=938425074954835