टायर फटने से एक्सीडेंट हुआ, सीटबेल्ट लगाने से जान बची

टायर फटने से एक्सीडेंट हुआ, सीटबेल्ट लगाने से जान बची

इंदौर11 अप्रैल 2024

[email protected]

मध्य प्रदेश के इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल के पास आज दोपहर 2:45 बजे सड़क दुर्घटना हुई जिसमें टायर फटने से लोडिंग पलट गया । इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गेहूं के कट्टे से भरे ट्रक का ड्राईवर और कंडक्टर सीट बेल्ट के कारण सुरक्षित बच गए । दोनों को आराम से सीट बेल्ट हटा कर बाहर निकाला और सुरक्षित जगह बैठाया । जिसमें ट्रैफिक वार्डन जयेश कटारिया और करण कपूर ने उनकी मदद की और ट्रेफिक को सुचारू रूप से चलाया ।

watch video https://www.facebook.com/watch?v=938425074954835

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।