विजय नगर चौराहे पर स्थित अवैध होटल में आग

.. तो हो सकता था बड़ा हादसा

इंदौर

इंदौर के विजयनगर चौराहे स्थित एक एक एस के होटल में सोमवार रात आग लग गई। आग रात 9:40 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एएसआई सुशील दुबे  ने बताया कि लगभग 6 हजार लीटर पानी आग बुझाने में लगा है। जनहानि नहीं हुई। आग को काबू में कर लिया गया है। प्राथमिक जानकारी में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन होटल संचालक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। होटल के सामान फर्नीचर वगैरह तीसरे माले पर रखे थे। गैस सिलेन्डर खाली थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।