दिगंबर जैन समाज परिचय सम्मेलन में 70 - 80 रिश्तों पर हुई चर्चादिगंबर जैन समाज परिचय सम्मेलन में 70 - 80 रिश्तों पर हुई चर्चा

दिगंबर जैन समाज परिचय सम्मेलन में 600 प्रतिभागियों की आईं प्रविष्टियाँ , 70 – 80 रिश्तों पर हुई चर्चा

इंदौर

दिगंबर जैन परवार सभा के तहत अंजनी नगर में आयोजित अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन में 310 प्रत्याशियों/ अभिभावकों ने परिचय दिया। सम्मेलन के प्रमुख संयोजक गौतम जैन व सभा के महामंत्री सतीश जैन ने बताया कि 70 से 80 रिश्तों पर चर्चा हुई।  रविवार को सुबह 11:00 बजे से सम्मेलन में जीवन साथी की तलाश शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को श्रीमती सरिता जैन व श्रीमती सुमन मोदी  के मंगलाचरण से हुई। स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया बेबी अनुप्रक्षा जैन, तिथि जैन व आन्या जैन ने। कार्यक्रम की अध्यक्षता  अनिल जैन ‘ जैनको ‘ ने की। मुख्य अतिथि थे, मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता राजा बुंदेला।  विशिष्ट अतिथि थे जॉइंट कमिश्नर जीएसटी, श्रीमती सोनाली जैन, एवं विशेष अतिथि थे डिप्टी कमिश्नर श्री आलोक जैन एवं दीपक जैन टीनू (पूर्व पार्षद)। भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन मनोज मोदी परिवार के साथ ही स्वागत अध्यक्ष विनय चौधरी, सरदार मल जैन,व अशोक जैन के द्वारा किया गया।

     इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन नेताजी, अरविंद जैन सर, प्रिंसपाल टोंग्या ,नेमीचंद बड़कुल, सुदीप जैन, अभय जैन एडवोकेट, सुधीर जैन  ‘ कालाजी ‘, चंद्रेश जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन का सफल संचालन सतीश जैन, श्रीमती इंदिरा जैन, सुनीता जैन मंटा व श्रीमती अंजलि जैन ने किया एवं आभार डॉक्टर प्रकाश जैन ने माना।