#indorepolice2 thieves caught.

पानी की मोटर चुराने के आरोप में दो आरोपी इंदौर पुलिस के चढ़े हत्थे

इंदौर,

5 अक्टूबर 2023

मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर की हीरा नगर थाना पुलिस ने घर में घुस कर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानी की मोटर बरामद की है।

हीरानगर थाना प्रभारी पी.एल. शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर 2023 को चेतना पिता राजेश देवड़े नि. फिरोज गांधी नगर ने शिकायत दर्ज कारवाई थी कि उनके स्कीम नंबर 136 सी-सेक्टर मकान में किरायेदारों को पानी की सुविधा के लिये पानी की मोटर लगा रखी थी, जिसे अज्ञात चोरी करके ले गया है। पुलिस ने सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर संदेही  अजय उर्फ बल्ला फुलेरिया और  नितिन सोनी दोनों निवासी कबीट खेड़ी, इंदौर को पकड़ा। सख्त पूछताछ में आरोपियों ने पानी की मोटर चुराना स्वीकार किया है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।