मतदान हर व्यक्ति का अधिकार के उद्देश्य से वैष्णव इंस्टीट्यूट ने निकाली जागरूकता रैलीमतदान हर व्यक्ति का अधिकार के उद्देश्य से वैष्णव इंस्टीट्यूट ने निकाली जागरूकता रैली

मतदान हर व्यक्ति का अधिकार के उद्देश्य से वैष्णव इंस्टीट्यूट ने निकाली जागरूकता रैली

इंदौर

श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु साईकिल रैली निकाली गई। जिसमें संस्थान के सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनका उत्साह संदेश स्पष्ट था, कि हर वोट मूल्यवान है, और मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है । रैली ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, सभी प्रतिभागी ने जोश के साथ नारे लगते हुए रैली कर रहे थे, और प्रत्येक नागरिक के वोट का महत्व  समझाने वाले बैनर लेकर चल रहे थे

संस्थान से जारी विज्ञप्ति द्वारा रैली का संयोजन डॉ जितेन्द्र जैन एवं डॉ कमलेश मालपानी ने किया। संस्थान के निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस एवं प्रशासकीय अधिकारी शसमीर देशपांडे ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभ किया। रैली संस्थान परिसर गुमाश्ता नगर से रवाना होकर महूनाका, अन्नपूर्णा मंदिर, चाणक्यपुरी चौराहा, गोपूर चौराहा, फूटी कोठी होते हुए पुन: संस्थान परिसर पर समाप्त हुई। संस्थान के प्राध्यापकों राहुल बोराडे, अंकुर पांडे, टीना झंवर, डॉ. सोनिया शाह सहित लगभग 35 विधार्थियों ने रैली में सहभागिता दी। विभागाध्यक्षों डॉ क्षमा पैंठणकर, डॉ अभिजीत चटर्जी एवं डॉ दीपा कटियाल ने विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया। रैली के सफल संचालन में थाना चंदन नगर एवं यातायात पुलिसकर्मियों ने विशेष सहयोग किया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।