मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन

मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन

अभिनेत्री, मॉडल पूनम पांडे का 32 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। पांडे की मौत का किसी को यकीन नहीं हो रहा है। उनकी इस बीमारी के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी इसलिए सब हैरान हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म जगत के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

कंगना रनौत ने श्रद्धांजलि दी

कंगना रनौत ने पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी है। उन्होने अपने स्टेट्स पर लिखा, ‘एक युवा अभिनेत्री का कैंसर से खोना बहुत दुखद है।‘ उल्लेखनीय है कंगना रनौत से लॉक अप सीजन होस्ट किया गया था, जिसमें पूनम पांडे प्रतिभागी थीं। पूनम पांडे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस में वे मुनव्वर फारुखी को बिग बॉस 17 जीतने पर बधाई दे रही हैं।

क्या है सर्वाइकल कैंसर ?

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में होने वाली बीमारी है। इससे बच्चेदानी का मुंह या सर्विक्स भी कहते हैं। कल ही अन्तरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी रोकधाम की बात कही है।  

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।