मध्य प्रदेश में ईपीएफ और श्रम क़ानूनों के शिथिलीकरण को लेकर क्या बोले श्रम मंत्री ?मध्य प्रदेश में ईपीएफ और श्रम क़ानूनों के शिथिलीकरण को लेकर क्या बोले श्रम मंत्री ?

मोदी का नाम और काम ही गारंटी है – प्रहलाद पटेल

इंदौर,15 अप्रैल 2024

मप्र के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने रीगल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर प्रदेश वार्ता को संबोधित किया ।  सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने संकल्प पत्र का विमोचन किया उसके पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब पूरा होने ही गारंटी हैं ।  इंदौर भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री पटेल ने कहा कि मोदी का नाम और काम ही गारंटी है एक दिन में यह विश्वास नही बनता मोदी जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षो में हर सम्भव कार्य किए गए ।  गांव गांव तक योजनाओं को पहुंचाया गया जिसका परिणाम आज संकल्प पत्र में दिख भी रहा है । मजदूरों के क्षेत्र में यूनिक आईडी देकर पीएफ देने वाले प्रथम प्रधानमंत्री है , कृषि के क्षेत्र में नैनो यूरिया और जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया है वहीं मोटे अनाज को प्रोत्साहन देते हुए छोटे किसानों का भी ध्यान रखा गया है । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संकल्प पत्र में 3 करोड़ आवास बढ़ाने का संकल्प लिया हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 70 वर्षों से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। दिव्यांगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा, मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर करके 1 करोड़ लखपति दीदी का संकल्प पूरा हुआ ।  अब 3 करोड़ तक पहुंचाने का संकल्प लिया हैं ।  मोदी की प्रगति में प्रगति के साथ गति भी है । ऐसा कोई क्षेत्र नही जो संकल्प पत्र में छूट गया हो चाहे सौर ऊर्जा हो या विकास के साथ विरासत को संजोए हुए भगवान बिरसा मुंडा जी की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य मोदी जी ने किया है ।  साथ ही चाहे उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में श्री राम लला खूब भव्य मंदिर में विराजमान करना मुख्य कार्य रहे हैं। यह संकल्प पत्र गौरवशाली वर्तमान और वैभवशाली भविष्य को दर्शाता है।https://newso2.com/?p=1636

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, प्रदेश मीडिया विभाग सदस्य प्रेम व्यास, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रदीप नायर, घनश्याम काकाणी उपस्थित रहे।

By Jitendra Singh YADAV

जितेंद्र सिंह यादव – वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक जितेंद्र सिंह यादव एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिनका पत्रकारिता में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वे यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) के साथ कार्यरत हैं और स्वतंत्र विश्लेषक के रूप में भी सक्रिय हैं। पत्रकारिता के साथ-साथ, वे एक आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं और समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनहित याचिकाएँ (PILs) दाखिल कर चुके हैं। उनकी रिपोर्टिंग और सामाजिक सक्रियता ने कई अहम मुद्दों को उजागर किया है, जिससे आम जनता को न्याय और पारदर्शिता प्राप्त करने में सहायता मिली है। विशेषज्ञता और योगदान राजनीतिक विश्लेषक एवं स्वतंत्र आलोचक: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़ रखते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता: आरटीआई के जरिए सरकारी पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय प्रयास। पशु अधिकारों के पैरोकार: प्रसिद्ध एनजीओ "पीपल्स फॉर एनिमल्स" (इंदौर यूनिट) के सलाहकार। पत्रकारिता जगत में नेतृत्व: "Save Journalism Foundation" के संस्थापक। "इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन" के संस्थापक, जो पत्रकारों के अधिकारों के लिए कार्यरत है। समाज में प्रभाव पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों के जरिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बदलाव लाने में योगदान दिया है। उनकी निष्पक्ष और निर्भीक रिपोर्टिंग, जनहित में उठाए गए कदम और आरटीआई अभियानों ने उन्हें मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में एक प्रभावशाली पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित किया है।