वाहनों से पोस्टर, बैनर हटवाए गए- 20 से अधिक वाहनों पर की गई कार्यवाही
इंदौर 26 अक्टूबर, 2023
इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान मोटरयान अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जनसम्पर्क से जारी विज्ञप्ति के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा आदर्श आचार संहिता के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया। उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही की गई। वाहनों पर अवैधानिक रूप से लगे राजनीतिक चिन्ह वाले बैनर , पोस्टर को भी हटवाया गया। इसी दौरान 20 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होकर ओमनी वेन वाहन mp09be0591 से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था। बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद वाहन को किया गया जब्त| इस वाहन पर मोटरयान अधिनियम एवं मध्यप्रदेश कराधान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। साथ ही एक अन्य वाहन को भी मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत जब्त किया गया।