सभा, रैली, आयोजनों की अनुमति लेने सिंगल विंडो स्थापित, 24 घंटे रहेगी चालू
इंदौर
10 अक्टूबर 2023
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इंदौर जनसम्पर्क से जारी जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों, वाहनों के उपयोग, सभा, रैली, आदि आयोजन की अनुमतियां/अनापत्तियां देने के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। यह सिंगल विंडो इंदौर कलेक्टर कार्यालय के राजस्व सहायता केन्द्र भू-तल प्रशासकीय संकूल में शुरू की गई है। यह एकल खिड़की 24X7 चालू रहेगी। इसका नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान को नियुक्त किया गया है।
तीन शिफ्ट में होगा काम , एक टीम में 4-4 लोग होंगे।
दल-शिफ्ट- टास्क मैनेजर नियुक्त
दल ‘अ’- पहली शिफ्ट- सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक -दीप्ति रात्रे
दल “ब”- दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे- सिप्रियन परेरा
दल “स”- रात्रि 11 बजे से प्रात: 8 बजे तक – जगजीत सिंह