मप्र लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाईमप्र लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई

‘सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी-2022’ की परीक्षा 28 जनवरी के वजाय अब 3 मार्च को

इंदौर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी-2022 की आगामी 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब यह परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित होगी।  परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25 फरवरी 2024 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना के अनुसार सहायक प्राध्यापक के 08 विषय- वनस्पति (17), वाणिज्य (21), अंग्रेजी (24), हिन्दी (28), इतिहास (29), गृहविज्ञान (30), गणित (33), संस्कृत (44), ग्रंथपाल (52) एवं क्रीड़ा अधिकारी (53) परीक्षा-2022 के पदों हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.01.2024 को किया जाना प्रस्तावित था। उपरोक्त सभी विषयों सहित क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल पदों की परीक्षा दिनांक 03.03.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 25.02.2024 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।