सोशल मीडिया पर विवादित/भ्रामक पोस्ट देखें तो करें पुलिस को फोन
इंदौर पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर -7587614166
इंदौर
10 अक्टूबर 2023
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है। संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है। इंदौर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 7587614166 जारी किया गया है। इस नंबर पर सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी विवादित/भ्रामक पोस्ट /शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इंदौर पुलिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगर किसी के द्वारा आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया पर चुनावों को प्रभावित करने संम्बंधी कोई भ्रामक, साम्प्रदायिक अथवा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने संम्बंधी कोई विवादित पोस्ट की जाती है तो आमजन उक्त मोबाइल नम्बर-7587614166 पर व्हाट्सएप अथवा टेक्स्ट मेसेज के जरिये उक्त विवादित पोस्ट की लिंक के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इंदौर पुलिस द्वारा उचित वैज्ञानिक कार्यवाही की जावेगी।