स्ट्रीट डॉग्स को रोटी डालने पर विवाद, पड़ोसी ने बैट से मारा, पीड़ित चोटिल

पुलिस ने किया केस दर्ज

इंदौर

[email protected]       

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राऊ थाना क्षेत्र में गली के श्वानों को भोजन डालने पर विवाद सामने आया है। जहां आरोपी ने डॉग फीड कराने वाले परिवार पर हमला कर दिया। इस मामले में राऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

ये है मामला

सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बीती 29 मार्च 2024 को उसकी माँ नीलम चतुर्वेदी निवासी न्यू यार्क सिटी राऊ घर के बाहर श्वानों को रोटी खिला रही थी, जिस पर मेरे घर ले सामने रहने वाला अजय गुप्ता हाथ में बैट लेकर  मेरी  माँ से गाली- गलौच करने लगा । मैंने उसकी अभद्र भाषा का विरोध किया तो मेरे सिर पर बैट मार दिया जिससे मेरे सिर से खून निकलने लगा। साथ ही मुझे और मेरी माँ को धमकाते हुए कहा, ‘ आज के बाद कुत्तों को खाना दिया तो तुझे और तेरी माँ को जान से मार दूंगा।‘

पीड़ित की शिकायत पर राऊ पुलिस ने बीती 29 मार्च को आईपीसी की धारा 294 ( सार्वजनिक स्थान पर अश्लील भाषा का प्रयोग करना), 323 (चोट पहुंचाना), 506 (धमकाना) में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।