हनी ट्रैप केस- एसटीएफ चीफ 29 को इंदौर कोर्ट में पेश करेंगे रिपोर्ट

इंदौर

चार साल पुराने बहुचर्चित ‘हनी ट्रैप’ मामले में एसआईटी चीफ एडीजी आदर्श कटियार 29 जनवरी को अपनी रिपोर्ट इंदौर कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। इसी दिन मामले की सुनवाई होनी है। एडीजी कटियार को हाल ही में हनी ट्रैप की जांच कर रही एसआईटी का चीफ बनाया गया है। इस पेशी में सरकार को जवाब देना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जो नोटिस भेजा था, उस पर क्या एक्शन हुआ ?

दरअसल कमलनाथ ने 21 मई 2021 को प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया से कहा था कि उनके पास हनी ट्रैप की पूरी सीडी और पैन ड्राइव है। इस पर आरोपियों के वकील यावर खान ने आपत्ति लगाकर पूछा था कि ये पेन ड्राइव कमलनाथ के पास कैसे पहुंची ?

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।