30 दिनों से अन्न और 6 दिनों से जल का था त्याग

दो माह से सागर में सुधा सागर महाराज के मार्गदर्शन में धर्म साधना में थीं लीन

इंदौर/पिपरई (अशोक नगर), 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: बुजुर्ग परिवार की आधार स्तंभ, 106 वर्षीय श्रीमती फूला देवी बुजरक (जैन) ने आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनि 108 सुधा सागर जी महाराज तथा आर्यिका उपशांत मति माताजी के सानिध्य में विगत 30 दिनों से अन्न एवं 6 दिनों से जल का त्याग कर संलेखना व्रत धारण किया और देव शास्त्र एवं गुरु का स्मरण करते हुए बुधवार रात्रि 1:40 बजे चतुर्दशी के पवित्र दिवस पर नश्वर देह का त्याग किया।

सुधासागर महाराज संबोधित करते हुए

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि उनके समधी प्रमोद कुमार बुजरक (जैन) की माता श्रीमती फूला देवी की अंतिम यात्रा डोला नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई, जिसमें समाज और अन्य वर्गों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी।

डोला निकाला गया

श्रीमती फूला देवी बुजरक पिछले दो माह से सागर नगर में मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में धर्म साधना में लीन थीं। इस साधना में उनका पूरा बुजरक परिवार तथा ब्र. बहन सुनीता दीदी और हेमलता दीदी पूर्ण समर्पण भाव से सहभागी बनीं।

इस अवसर पर उनके सुपुत्र सुरेश कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, सनत कुमार के साथ ही समाज श्रेष्ठी संजीव जैन, जितेंद्र सिंघई, राहुल जैन, प्रदीप जैन, अशोक जैन सहित समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *