21 टन लोह अपशिष्ट से निर्मित राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति का आज लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

इंदौर

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के विराजमान को लेकर देश भर में आयोजन हो रहे हैं। स्वच्छता में सत्ता लगा चुके इंदौर में भी 21 टन लोह अपशिष्ट से निर्मित राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति का निर्माण किया गया है जिसका आज शाम लोकार्पण मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह अद्भुत प्रतिकृति इंदौर नगर निगम द्वारा बनाई गई है । जिसका लोकार्पण आज शाम 7 बजे रणजीत हनुमान मंदिर के पास लक्ष्मण सिंह गौड़ उद्यान “विश्राम बाग” में मुख्यमंत्री करेंगे।

इस आयोजन नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं क्षेत्रिय विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के करकमलों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होने जा रहा है।