22 जनवरी को मांस मटन की दुकानें रहेंगी पूरी तरह बंद – महापौर

इंदौर ।

मप्र के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगामी 22 जनवरी को शहर की सभी मांस मटन की दुकानों को पूरी तरह से बंद करवाने के लिए कहा है ज्ञात ।  उल्लेखनीय है 22  जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या में बिराजेंगे जिसको पूरा देश त्योहार की तरह बना रहा है इसके पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी व्यापारिक संस्थानों, मॉल्स से आग्रह कर राम मंदिर की प्रति कृति लगाने के लिए भी कहा था जिसको सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।