25 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी लालवानी की नामांकन सभा,

सीएम यादव होंगे शामिल

इंदौर

लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी ज़ोरों पर है। 25 अप्रैल दिन गुरुवार को इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव में नामांकन सभा करेंगे। यह सभा गुरुवार सुबह 10:25 पर कलेक्टर रोड पर जिला पंचायत कार्यालय के समीप जयरामपुर चौराहा पर नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने ये जानकारी दी।

By Jitendra Singh YADAV

जितेंद्र सिंह यादव – वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक जितेंद्र सिंह यादव एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिनका पत्रकारिता में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वे यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) के साथ कार्यरत हैं और स्वतंत्र विश्लेषक के रूप में भी सक्रिय हैं। पत्रकारिता के साथ-साथ, वे एक आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं और समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनहित याचिकाएँ (PILs) दाखिल कर चुके हैं। उनकी रिपोर्टिंग और सामाजिक सक्रियता ने कई अहम मुद्दों को उजागर किया है, जिससे आम जनता को न्याय और पारदर्शिता प्राप्त करने में सहायता मिली है। विशेषज्ञता और योगदान राजनीतिक विश्लेषक एवं स्वतंत्र आलोचक: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़ रखते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता: आरटीआई के जरिए सरकारी पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय प्रयास। पशु अधिकारों के पैरोकार: प्रसिद्ध एनजीओ "पीपल्स फॉर एनिमल्स" (इंदौर यूनिट) के सलाहकार। पत्रकारिता जगत में नेतृत्व: "Save Journalism Foundation" के संस्थापक। "इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन" के संस्थापक, जो पत्रकारों के अधिकारों के लिए कार्यरत है। समाज में प्रभाव पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों के जरिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बदलाव लाने में योगदान दिया है। उनकी निष्पक्ष और निर्भीक रिपोर्टिंग, जनहित में उठाए गए कदम और आरटीआई अभियानों ने उन्हें मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में एक प्रभावशाली पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित किया है।