5 वर्ष की उम्र तक बच्चों को माता-पिता के साथ ही रहना चाहिए ताकि उन्हें संस्कार मिल सके- विहर्ष सागर
इंदौर
newso2.com@gmail.com
मप्र के इंदौर के मोदी जी की नसिया में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने शांति विधान के बारे में कहा कि जैन धर्म में 24 तीर्थंकर हुए, भगवान शांतिनाथ 16 वें तीर्थंकर है । पूर्व में धर्म का विच्छेद होता रहा, किंतु 16 वें तीर्थंकर से 24 वें तीर्थंकर तक धर्म का विच्छेद नहीं हुआ, इसीलिए हम लोग प्रातः अभिषेक के पश्चात हमेशा शांति धारा ही करते हैं। प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि आजकल पढ़ाई पर ज्यादा जोर है। पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी मिल जाए इसलिए हम पढ़ाई पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, किंतु संस्कारों की ओर हमारा ध्यान नहीं है। हमने संस्कारों को छोड़ दिया है । हमारे बच्चों को 5 वर्ष की उम्र तक माता-पिता के साथ ही रहना चाहिए ताकि उन्हें संस्कार मिल सके। आज सबसे बड़ी कमी संस्कारों की है, पढ़ाई से हमें डिग्री तो मिल जाती है लेकिन असल जिंदगी में यह डिग्री काम नहीं आती । आज अगर संत ना होते तो संस्कार बिल्कुल नहीं बचते। हम अपनी संस्कृति भूल गए हैं, हमने पाश्चात्य संस्कृति अपना ली है। सहनशीलता खत्म हो चुकी है, जिससे पति-पत्नी में जरा सी लड़ाई होने पर तलाक हो जाते हैं। यदि घर में कोई बीमार हो जाए तो लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, पर दान के नाम पर बहुत सोचते हैं। हमारी मानसिकता में कितना बदलाव आ गया है। पैसा है, तो देते जाओ । दान देना सीखो, इसका अंत कभी नहीं होना चाहिए । धर्म को कभी मत छोड़ो। हर जीव की परिणति अलग-अलग है जो दान देता है उसी के खाते में जाता है। जैन परंपरा हमेशा जीवित रहना चाहिए।
पूर्व में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य सोधर्म इंद्र बने पदम – निर्मला मोदी एवं रूपेंद्र -रेखा जैन, डोसी (गांधीनगर ) को प्राप्त हुआ। विधान गंजबासोदा से पधारे संगीतकार महेंद्र मानव जैन एवं ग्वालियर से पधारे पंडित संदीप जैन के द्वारा करवाया गया। मुनि श्री विजयेश सागर, मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज भी मंच पर विराजित थे।
19 अक्टूबर को गणधर महामंडल विधान
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि 19 अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे से गणधर महामंडल विधान होगा। तत्पश्चात 9.30 बजे से आचार्य श्री जी के प्रवचन होंगे। केशरिया जैन गरबा मंच का आयोजन हंसदास मठ गार्डन , महावीर बाग के सामने 19 से 23 तक अक्टूबर होगा। इसके संस्थापक अध्यक्ष संदीप- शीतल पहाड़िया व संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज काला हैं। इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी रितेश पाटनी, पारस पांड्या,योगेंद्र काला, सतीश जैन,कमल काला, अर्पित जैन वाणी, राकेश गोधा विशेष रूप से मौजूद थे।