इंदौर, 07 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:   इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 50 हजार रुपये के इनामी भूमाफिया अहमद जीवानी को गिरफ्तार कर लिया है। साल 2014 में कॉलोनी बसाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के बाद से वह फरार था। आरोपी पर इंदौर के विजयनगर, कनाड़िया, बेटमा, किशनगंज, भोपाल के एमपी नगर, रायपुर और महाराष्ट्र के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

ऐसे दिया था धोखाधड़ी को अंजाम
एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि साल 2014 में अहमद जीवानी ने इंदौर के विजय नगर इलाके में एक शानदार ऑफिस खोला और ‘फोनिक्स इन्फ्रा’ के नाम से लोगों को प्लॉट में निवेश करने का झांसा दिया। उसने नैचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द, मोहना और शामली में आवासीय कॉलोनियों में प्लॉट दिखाकर करोड़ों रुपये जमा करवा लिए। लेकिन रकम लेने के बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई और आरोपी फरार हो गया।

इस मामले में इंदौर के विजयनगर, कनाड़िया, बेटमा, किशनगंज सहित रायपुर और महाराष्ट्र के कई थानों में उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, लेकिन वह फरारी के दौरान दुबई, हैदराबाद और नेपाल में छिपता रहा।

नागपुर से गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नागपुर में है। इस पर इंदौर पुलिस की टीम ने नागपुर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और इंदौर लाकर कोर्ट में पेश किया। अहमद जीवानी पर इंदौर जिले के विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।