इंदौर, 18 फरवरी 2025, प्रयागराज मंडल में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला-2025 के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया है।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण:
1️⃣ ट्रेन संख्या 14115 (डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस)
📅 18 से 27 फरवरी 2025 तक
🔹 यह ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
🔹 खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी।
2️⃣ ट्रेन संख्या 14116 (प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस)
📅 19 से 28 फरवरी 2025 तक
🔹 यह ट्रेन खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
🔹 प्रयागराज से खजुराहो के बीच निरस्त रहेगी।
3️⃣ ट्रेन संख्या 22911 (इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस)
📅 18 एवं 20 फरवरी 2025 को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।
4️⃣ ट्रेन संख्या 22912 (हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस)
📅 20 एवं 22 फरवरी 2025 को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने कहा कि यात्रीगण कृपया यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लें।