1. चैन स्नैचर 6 घंटे में गिरफ्तार
सराफा थाना पुलिस ने 6 घंटे की प्लानिंग के बाद 20 ग्राम सोने की चेन के साथ आरोपी अक्षत मालवीय (उम्र 19, निवासी सिलावटपुरा) को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन गेम ‘आर्बिट्रेज’ में हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्नैचिंग कर रहा था। घटना मारवाड़ी कन्या स्कूल के पास नलिया बाखल में हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
2. प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो गिरफ्तार
भंवरकुआ थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से राहुल आहुजा (निवासी माणिकबाग) और पंकज कोटवानी (निवासी भोपाल) को 86 प्रतिबंधित ई-सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों पर ‘प्रोहिबिशन ऑफ ई-सिगरेट एक्ट 2019’ के तहत मामला दर्ज किया गया।
3. साइबर जागरूकता अभियान
टीआई मॉल में इंदौर पुलिस और चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नागरिकों को साइबर हेल्पलाइन 1930 और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने के तरीके बताए गए।
4. शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार
एरोड्रम थाना पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, एक लैपटॉप, और मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपी इंदौर और अन्य जिलों में चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ जारी है।