इंदौर: इंदौर शहर में प्रतिबंधित ई-सिगरेट की अवैध सप्लाई करने वाले एक आरोपी को थाना अपराध शाखा इंदौर ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश नानिकशाही (उम्र 30 वर्ष, निवासी पार्शवनाथ अन्नपूर्णा, इंदौर) शहर में पढ़ने वाले छात्र और नवयुवकों को नशे की लत लगाकर प्रतिबंधित ई-सिगरेट की सप्लाई कर रहा था।
बड़े पब-बार में करता था ई-सिगरेट की सप्लाई
आरोपी शहर के बड़े पब और बार में प्रतिबंधित ई-सिगरेट की सप्लाई करता था और ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भी इनका वितरण करता था। पुलिस ने आरोपी से कुल 10 लाख रुपये कीमत की 304 ई-सिगरेट, 560 हुक्का फ्लेवर, 30 हुक्का, 20 बॉक्स चारकोल और 12 किलो लिक्विड फ्लेवर जप्त किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महारानी रोड पर कॉस्मेटिक मार्केट में एक व्यक्ति अपने गोदाम से प्रतिबंधित ई-सिगरेट का व्यापार कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना अपराध शाखा इंदौर की टीम ने ब्यूटी विला नामक दुकान पर छापा मारा और मौके से आरोपी उमेश को गिरफ्तार किया।
ई-सिगरेट एक्ट 2019 के तहत मामला दर्ज
आरोपी उमेश नानिकशाही के पास से बरामद ई-सिगरेट को प्रोहिबिशन ऑफ ई-सिगरेट एक्ट 2019 के तहत जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर में अवैध नशे की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत अपराध शाखा द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध नशे के नेटवर्क का खुलासा हो सके।