इंदौर, 01 मार्च 2025। हज उमराह पर भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप इंदौर की एक ट्रेवल एजेंसी पर लगे हैं। शनिवार को कई लोग पुलिस कमिश्नर कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे। मामला नया पुरा स्थित अल हिरा टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट से जुड़ा है। पीड़ित सुफियान शैख, बजरान अली, समीर अली और अन्य पीड़ितों ने स्थानीय थाना प्रभारी खजराना और पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी है। साथ ही पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस कार्यवाही में तेजी नहीं दिखा रही है। ट्रेवल एजेंट को चार दिन से थाने पर रखा है लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है लिहाजा पुलिस आयुक्त कार्यालय कार्यवाही के लिए पहुंचे हैं।
शिकायत के अनुसार, सुफियान शैख के नाना बरजान अली ने एजेंट तनवीर पठान (कुरैशी) से संपर्क किया था, जिसने रमजान 2025 के उमराह पैकेज की कीमत 1 लाख रुपये प्रति व्यक्ति बताई थी। परिवार के 7 सदस्यों के लिए कुल 7 लाख रुपये नगद दिए गए थे। तनवीर पठान पासपोर्ट लेकर गया और सभी सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया था।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कुछ दिन पहले, उसने बहाने से 70 हजार रुपये अतिरिक्त यह कहकर लिए कि अरब देश में खर्च के लिए पैसे बदलवाने होंगे। लेकिन जब उमराह टिकट की जानकारी मांगी गई तो उसका फोन बंद आने लगा। काफी कोशिशों के बाद, एक अन्य नंबर से संपर्क हुआ, जिसमें पासपोर्ट वापस लेने के लिए कहा गया। जब पीड़ित परिवार एजेंट के घर पहुंचा तो वहां केवल एक लड़का मिला, जिसने पासपोर्ट लौटा दिए।
तनवीर पठान के बारे में पूछताछ करने पर उसकी मां और अन्य परिजनों ने बताया कि वह कई लोगों से उमराह के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गया है। अन्य पीड़ित भी उसके घर पर आकर पूछताछ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, तनवीर पठान अल हिरा टूर एंड ट्रेवल्स के साथ मिलकर लोगों को झूठे वादे करके हज और उमराह के नाम पर ठगने का काम करता था। अंतिम समय पर वह पैसे लेकर गायब हो जाता था। पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।
पीड़ितों ने न्यूजओ2 को यह भी बताया कि 10-12 वर्षों से संचालित इस ट्रैवल एजेंसी के द्वारा पहले भी कई परिचित हज यात्रा पर जा चुके हैं लेकिन इस बार फर्जीवाड़ा के चलते कोई भी नहीं जा सका।