इंदौर, 01 मार्च 2025। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राज्य में हो रही अप्रिय घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए तीन जिलों के कलेक्टरों और अन्य जिम्मेदारों से जवाब तलब किए हैं।

महिला सुधार गृह में सड़ी हुई लाश मिलने का मामला
मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोख स्थित महिला सुधार गृह में एक महिला की सड़ी हुई लाश बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका श्योपुर जिले की रहने वाली थी और कई दिनों से लापता थी। इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने कलेक्टर और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुरैना से तीन सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट और की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा है।

फूड पॉइजनिंग से 60 छात्राएं बीमार
अनूपपुर जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के बालिका छात्रावास में फूड पॉइजनिंग के चलते करीब 60 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से छह छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी छात्राओं का इलाज विश्वविद्यालय परिसर स्थित डिस्पेंसरी में किया गया। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर, अनूपपुर से तीन सप्ताह में जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से शिक्षक घायल
विदिशा जिले के प्राथमिक शाला मदागन में अचानक छत का प्लास्टर गिरने से एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद शिक्षक बेहोश हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी, विदिशा को निर्देश दिया है कि एक माह के भीतर मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *