इंदौर, 3 मार्च 2025/ newso2/ 7724038126: थाना लसूड़िया क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवती के साथ अभद्रता और वाहन पर हमला करने का मामला सामने आया है।

पीड़िता की शिकायत

पीड़िता सलोनी त्रिवेदी (19) निवासी स्कीम नंबर 136, इंदौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 1 मार्च को स्कीम नंबर 78 में लाइफ केयर हॉस्पिटल के पास दोपहर 2:30 से 2:35 के बीच, जब वह अपनी गाड़ी चला रही थी, तभी मोटरसाइकिल (MP09VU8225) पर सवार दो युवक लहराते हुए आए और अचानक उसकी गाड़ी के सामने बाइक रोक दी।

गाली-गलौच और मारपीट

जब पीड़िता ने कहा कि वह पहले से ही गाड़ी धीरे चला रही थी, तो युवकों ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। इसी दौरान उसका दोस्त सुजल पटेल वहां पहुंचा और मामले को समझने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

गाड़ी पर हमला और पीछा

डरी हुई युवती जब घर लौटने लगी, तो आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी को बुलाकर कार का पीछा किया और पत्थर मारकर गाड़ी का पीछे का कांच पूरी तरह तोड़ दिया। इस हमले में पीड़िता को दाहिने कंधे पर हल्की चोट भी आई। पीड़िता ने बताया कि उसका दोस्त एक आरोपी को पहचानता है, जो टेलीपरफॉर्मेंस के आसपास घूमता रहता है और उसका नाम अमूल है

इन धाराओं में प्रकरण दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की निम्नलिखित धाराओं में मामला दर्ज किया है:

  • 115(2) – स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
  • 296 – अश्लील कृत्य
  • 351(3) – आपराधिक धमकी
  • 324(4) – संपत्ति को नुकसान पहुंचाना
  • 3(5) – सामूहिक अपराध

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने NewsO2 से बातचीत करते हुए दावा किया कि दरअसल घटना युवती की गाड़ी से युवकों की बाइक को मामूली टक्कर लगने से शुरू हुई थी, जिससे आरोपी युवक आक्रोशित होकर अपराध कर बैठे। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है, पुलिस मामले कि जांच कर रहीं है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।