इंदौर, 3 मार्च 2025/ newso2/ 7724038126: शहर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन अवैध फायर आर्म्स और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्थर गोदाम रोड, स्नेहलतागंज के पास दो लोग अवैध हथियारों का सौदा करने आने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर असलम (30) और शाहरुख (28), दोनों निवासी चंदन नगर, इंदौर को पकड़ लिया।

आदतन अपराधी निकला आरोपी असलम

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी असलम पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब, चोरी और मारपीट के गंभीर मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सिकलीगर गैंग से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर, इंदौर में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने किया आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की प्रक्रिया कर रही है, ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा सके।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।