इंदौर 4 मार्च, न्यूज़ओ2 indore Crime

रीवा से इंदौर लौट रही विजयंत ट्रेवल्स की बस पर तीन युवकों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हमले की घटना

बताया जा रहा है कि ये तीनों बदमाश बाइक से आए और चलते बस पर अंधाधुंध पत्थर बरसाने लगे। इस हमले में बस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में शुरुआती अनुमान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के अनुसार, इस हमले के पीछे बस संचालकों की आपसी रंजिश या परमिट विवाद हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें न्यूज़O2 के साथ!

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।