देशभर से कार्यकर्ता होंगे शामिल, असम में घुसपैठियों को नागरिकता देने के विरोध पर बनेगी रणनीति

इंदौर/ग्वालियर, 05 मार्च 2025/ जनहित पार्टी का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 मार्च को ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, झारखंड, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु सहित कई राज्यों से कार्यकर्ता परिवार सहित शामिल होंगे। अधिवेशन में पार्टी संगठन के विस्तार, राष्ट्रीय मुद्दों और असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता देने के विरोध पर विशेष चर्चा की जाएगी।

राजनीति में धनबल और बाहुबल हावी, जनता के मुद्दे गौण

राष्ट्रीय महामंत्री मनीष काले ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया,” जनहित पार्टी का मानना है कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था धनबल और बाहुबल पर केंद्रित होती जा रही है, जिससे जनता के मूलभूत मुद्दे पीछे छूट रहे हैं। सभी दलों की कार्यशैली एक जैसी हो गई है, इसलिए राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित लोगों ने 10 सितंबर 2023 को भोपाल में जनहित पार्टी की स्थापना की थी। पार्टी ने अपने गठन के बाद से ही जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर जन जागरण अभियान शुरू किया।”

जनहित के मुद्दों पर लगातार सक्रिय है पार्टी

जनहित पार्टी ने बढ़ते नशे के कारोबार, शिक्षा के व्यापार, पर्यावरण संरक्षण, हरियाली के विनाश, बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता देने और उन्हें देश से बाहर निकालने के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया है। पार्टी ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और इंदौर लोकसभा सीट पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

अधिवेशन में शोभा यात्रा और आम सभा का आयोजन

ग्वालियर में होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के विस्तार और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों पर मंथन किया जाएगा। 8 मार्च को ग्वालियर में शोभा यात्रा एवं आम सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इस पूरे अधिवेशन को न्यूनतम खर्च में जनसहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *