इंदौर, 05 मार्च 2025 । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विद्यासागर, इंदौर ने पुष्पगिरी, देवास में आयोजित फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया। इस दौरान विद्यासागर सोशल ग्रुप इंदौर को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ग्रुप को श्रेष्ठ अध्यक्ष के रूप में सतीश – सरिता जैन, श्रेष्ठ धार्मिक गतिविधियां, श्रेष्ठ सामाजिक गतिविधियां, जेपीएल में शानदार सहभागिता सहित कई अवार्ड प्रदान किए गए।
फेडरेशन की देश-विदेश में करीब 361 शाखाएं हैं, और इस राष्ट्रीय अधिवेशन में लगभग 1,500 सदस्य शामिल हुए। इस दौरान श्री देवेंद्र जी कांसल को फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
अधिवेशन में ग्रुप के परामर्शदाता आर. के. – सुमन जैन, अध्यक्ष सतीश – सरिता जैन, सचिव अरविंद जैन सर, कोषाध्यक्ष आर. के. जैन, पूर्व अध्यक्ष जे. के. जैन, ओम – मालती जैन, शैलेंद्र – उषा जैन, संतोष जैन, रविंद्र – सरिता जैन, अंकित – पूजा जैन, दिनेश जैन, डॉ. प्रमोद – अल्पना जैन, रविकांत – सुषमा जैन, अशोक जैन, पवन – अभिलाषा जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।